22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : महुवाटांड़ की टीम ने फुटबॉल प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा

पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान में खेले गये आठ टीमों के विधानसभा स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर महुवाटांड़ की टीम ने कब्जा जमाया. वहीं जयनगरा की टीम उपविजेता रही. मुखिया ने खिलाड़ियों में पुरस्कार बांटे.

प्रतिनिधि, पालोजोरी . पालोजोरी के एवरग्रीन मैदान में खेले गये आठ टीमों के विधानसभा स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर महुवाटांड़ की टीम ने कब्जा जमाया. जयनगरा की टीम को उपविजेता के रूप में ही संतोष करना पड़ा. आठ टीमों की इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 किलो पॉल्ट्री मुर्गा जबकि उपविजेता टीम को 30 किलो मुर्गा दिया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पंचायत के मुखिया अंशुक साधु ने ही विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. फाइनल मुकाबले में महुवाटांड़ की टीम ने जयनगरा की टीम को दो के मुकाबले तीन गोल से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. आठ टीमों की इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच माधोपुर व दहजोरिया के बीच खेला गया था. दोनों सेमीफाइनल सहित सभी मैच एक ही दिन आयोजित हुए. पहला सेमीफाइनल दहजोरिया व जयनगरा के बीच हुआ, जिसमें जयनगरा की टीम विजयी रही,. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में महुआटांड ने घसको की टीम को मात दी. पहला सेमीफाइनल मुकाबला निर्धारित समय तक एक-एक की बराबरी पर रहा अंत में पेनल्टी शूटआउट से निर्णय निकला, जिसमें जय नगरा की टीम ने दहजोरिया को 4-3 से मात दी. फाइनल मुकाबला जयनगरा व महुवाटांड़ के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में जयनगरा की टीम की ओर से अंचलाधिकारी अमित कुमार भगत बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे. प्रतियोगिता का आयोजन मुखिया की ओर से किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel