सारठ : गुरुवार को मध्य विद्यालय बालक के सभागार में मासिक गुरुगोष्ठी में बीइइओ अभिताभ कुमार झा ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति वर्तमान में काफी कम है, जिसे शत प्रतिशत करने की जरूरत है. इसके लिए शिक्षक विद्यालय की समिति, बाल संसद व अभिभावकों के साथ बैठक करें, साथ ही ऐसे बच्चे को चिह्नित करते हुए उनके घर जाकर अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें. वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान में सारठ प्रखंड के 146 स्कूलों के पौधरोपण में रुचि नही लेने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सोमवार तक सभी स्कूल पौधरोपण शुरू कर पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे . वहीं सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे. आगमन और प्रस्थान स्कूल प्रांगण से बनायें, साथ ही नौ से तीन बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. बताया कि पेन नंबर नही रहने की स्थिति में भी बच्चे का नामांकन लेना अनिवार्य होगा. नामांकन से कोई छात्र वंचित न हो. इसका सभी प्रभारी ख्याल रखें. पेन जेनरेट करने की जवाबदेही शिक्षकों की होगी. छात्रों की पोशाक की राशि उनके खाते भेजने के किये फ़ॉर्मेट में रिपोर्ट करने की मांग की. वहीं बच्चे के यूनिफॉर्म में स्कूल आने पर जोर दिया. एमडीएम का संचालन मेन्यू के अनुसार हर हाल में किया जाये. प्रखंड के 266 विद्यालयों को यह निर्देश दिया गया कि प्रत्येक विद्यालय से कम से कम पांच छात्रों का नवोदय का प्रवेश फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें. बीइइओ ने बताया कि सारठ में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को गुरुगोष्ठी के दौरान सम्मानित कर विदाई देने की पहल की गयी है. मौके पर बीपीओ उदय शंकर राय, बीआरपी मनोज राय, सुधांशु राय, शिक्षक निशिकांत झा, दिलीप कुमार राय, शशिकांत मिश्रा, नीलाम्बर मंडल, गोपाल पंडित, अवधेश वर्मा, शिव शंकर झा, मुकेश कुमार, मनोज सिन्हा, स्कंद सिन्हा समेत कई शिक्षक मोजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है