प्रतिनिधि, मोहनपुर. राजकीयकृत प्लस-टू विद्यालय, मोहनपुर हाट में गुरुवार को विद्यालय के प्राचार्य पुरुषोतम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं बाल संसद के गठन व उसकी भूमिका पर भी चर्चा हुई. प्रधानाचार्य ने बताया कि बाल संसद विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और सहभागिता की भावना को विकसित करने में अहम भूमिका निभायेगी, साथ ही विद्यार्थियों की अनियमित उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की गयी और अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वे बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें. नामांकन प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए उपस्थित अभिभावकों को आवश्यक जानकारी दी गयी. स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया और सभी से सक्रिय सहभागिता की अपील की गयी. व्यावसायिक शिक्षा की उपयोगिता पर भी विस्तार से चर्चा हुई और बताया गया कि यह शिक्षा विद्यार्थियों के भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक होगी. विद्यालय की ओर से चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने की पहल को भी सराहा गया. इस दौरान नशीले पदार्थों के सेवन के खिलाफ विशेष जागरुकता अभियान और पॉक्सो एक्ट से जुड़ी जानकारियां भी दी गयी. ताकि छात्र-छात्राएं और अभिभावक इन विषयों पर सजग हो सकें. मौके पर शिक्षक सुशील कुमार वर्मा, हिमांशु चौधरी, प्रेम शंकर सिंह, शैलेश कुमार, अनीस कुमार, विजय कुमार सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है