प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी स्थित अतिथिशाला में चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा से जुड़े कई मजदूर संगठनों ने बैठक आयोजित की और नौ जुलाई को होनी वाली हड़ताल पर चर्चा की. बैठक में संगठनों ने फिलहाल हड़ताल का समर्थन नहीं करने का निर्णय लिया. द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, कोलियरी कर्मचारी संघ, के के एससी, बीएमएस, जनता श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके संगठन ने फिलहाल हड़ताल में नहीं जाने की घोषणा की है. इस दौरान बताया कि केंद्रीय श्रमिक संगठन द्वारा आहूत कोयला उद्योग क्षेत्र में आगामी नौ जुलाई को होने वाले देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में आगामी नौ जुलाई को होने वाले हड़ताल को लेकर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा कोयला कर्मियों को मिलने वाले संडे, ओटी में व्याप्त त्रुटियों पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर यूनियन नेताओं ने कहा कि आगामी हड़ताल को लेकर फिलहाल हम सभी समर्थन नहीं कर रहे हैं. कहा कि केंद्रीय कमेटी की ओर से हड़ताल के संबंध में किसी प्रकार निर्देश दिया जाता है तो फिर उस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा. इस मौके पर चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा में शामिल यूनियन नेता चांदो मंडल, महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण कुमार महतो, नवल किशोर राय, संतोष महतो, दिनेश कुमार महतो, गौतम कुमार महतो, सुकुमार मंडल, गंगाधर राणा आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है