23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलश यात्रा

दो दिवसीय गायत्री महायज्ञ में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन

सारठ बाजार. शांति कुंज हरिद्वार के गायत्री परिवार के तत्वावधान में रामजानकी मंदिर प्रांगण में बुधवार को पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसको लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 101 महिलाएं व कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ राम जानकी मंदिर परिसर से निकलकर सारठ बाजार का भ्रमण करते हुए ढीबी जोरिया पहुंचे. जहां पर गायत्री पीठ शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्य स्वराज कुमार ने मुख्य यजमान प्रमोद सिंह सपत्नीक को विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाकर कलश में जल भरवाया. वहीं, कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना विश्व का कल्याण हो के जयघोष की. इससे माहौल भक्तिमय बना हुआ है. शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्य स्वराज एवं आलोक कुमार ने गायत्री पाठ कराते हुए गायत्री महिमा की जानकारी दी. इस दौरान कई लोगों ने दीक्षा प्राप्त कर गायत्री परिवार की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर जयकांत कुमार राय, महंत रामदास, मनोरंजन सिंह, प्रमोद मंडल, शिवशंकर मंडल, सहदेव मंडल, प्रदीप सिन्हा, रामदेव साह, भोपाल प्रसाद, परमेश्वर मंडल, मनोज सिंह, बिनोद सिंह, प्रह्लाद मंडल, कृष्णानंद मंडल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel