मधुपुर. शहर के राम मंदिर ठाकुरबाड़ी से मंगलवार को गणगौर माता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. गणगौर महोत्सव को लेकर मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में यह शोभा यात्रा राम मंदिर प्रांगण निकलने के उपरांत कुंडु बंगला रोड स्थित अग्रसेन भवन पहुंची. जहां दर्जनों श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया. शोभा यात्रा में बाहर से आये कलाकारों द्वारा पूरे रास्ते पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. शंकर पार्वती के परिधान में कलाकार के साथ स्थानीय महिलाओं ने नृत्य संगीत का आनंद लिया. मौके पर मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष परांपरिक परिधान में इस शोभा यात्रा में शामिल हुए. साथ ही विधिवत गणगौर पूजा अर्चना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है