प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी स्थित इंडोर स्टेडियम में चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने की. मालूम हो कि सम्मेलन में कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के विस्थापित, कोयला कर्मियों, यूनियन प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जिसमें सर्वसम्मति से बीएमएस, आरसीएमएस, दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन सहित अन्य कई यूनियनों को लेकर ट्रेड यूनियन मोर्चा का गठन किया गया, जिसका नाम चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा रखा गया. इस मोर्चा में सर्वसम्मति से पूर्व मंत्री रणधीर सिंह को अध्यक्ष चुना गया. अरुण कुमार महतो को संरक्षक बनाया गया, साथ ही मजदूर नेता नवल किशोर राय, वरुण सिंह, नरेश महतो व संतोष महतो को उपाध्यक्ष पद दिया. जबकि मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा को महामंत्री का पदभार दिया गया, साथ ही कोषाध्यक्ष विलास राय, सह कोषाध्यक्ष तीरथनाथ महतो बने. सचिव सुकुमार मंडल को बनाया गया. जयराम रजक कार्यालय मंत्री, सह सचिव हीरालाल महतो, दिनेश हेमब्रम, पंकज राय को बनाया गया, साथ ही अन्य को सदस्य में शामिल किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कोलियरी का राष्ट्रीयकरण के बाद यानि 51 वर्षों बाद पहली बार यहां कोलियरी प्रभावित क्षेत्र के विस्थापितों, कैजुअल मजदूरों, कोयला मजदूरों व ग्रामीणों को अधिकार दिलाने के लिए ट्रेड यूनियन मोर्चा का गठन किया गया है. कहा कि कोलियरी क्षेत्र के मूल निवासी जिन्होंने अपना जमीन कोलियरी विस्तार के लिए दी है, वैसे लोगों को उनका अधिकार और मूलभूत सुविधा दिलाना ही मोर्चा की पहली प्राथमिकता है, साथ ही उन्होंने कहा कि समस्याओं को दूर करने के लिए प्रत्येक तीन माह पर बैठक की जायेगी. इसीएल मुख्यालय व जिला प्रशासन को भी समस्याओं से अवगत कराया जायेगा. वहीं कहा कि कोलियरी प्रबंधन विस्थापितों व कोयला कर्मियों के समस्याओं का समाधान नहीं करती है, जोरदार विरोध होगा. सम्मेलन को महेंद्र प्रसाद राणा, अरुण महतो, नवल किशोर राय, हीरालाल यादव, सुकुमार मंडल, नवल सिंह, वरुण सिंह, अमित सिंह आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर नरेश महतो, रामजी साह, बबलू महतो, बच्चू भोक्ता, युगल किशोर यादव, सतीश महतो, धनंजय सिंह, शंकर मल्लिक, गोविंद कुमार, संतोष महतो, राजकुमार मेश्राम, पंकज राय, जयराम रजक, महेश राय, तीरथनाथ महतो, मोहन सिंह, कृष्णा पंडित, दिनेश हेंब्रम समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है