24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलायें : हफीजुल

झामुमो नगर कमेटी के गठन को लेकर मंत्री हफीजुल हसन की उपस्थिति में पदाधिकारियों व कार्यकर्ता की बैठक हुई. मंत्री ने कार्यकर्ताओं को मंईयां सम्मान योजना में समस्या आने पर महिलाओं की मदद के अलावा कई निर्देश दिये.

मधुपुर . प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास परिसर में मंगलवार को झामुमो नगर कमेटी गठन को लेकर नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मंत्री हफीजुल हसन व जिला अध्यक्ष संजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. उनके द्वारा नवनियुक्त नगर कमेटी व वार्ड अध्यक्षों, सचिवों की घोषणा की गयी. मौके पर मंत्री श्री हसन ने कहा कि पार्टी ने आपको जिस विश्वास के साथ दायित्व सौंपा है, उसे ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के सभी चौक-चौराहे से लेकर गली मोहल्ले में सोलर लाइटें लगायीं जा रहीं हैं. ताकि जहां-जहां अंधेरा है वहां पर उजाला किया जा सके. उन्होंने कहा कि पार्टी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष ने पार्टी को शहरी क्षेत्र में मजबूत करने के लिए बहुत मेहनत ती है. मंईयां सम्मान योजना की समस्याओं को लेकर सभी कार्यकर्ता सक्रिय रहकर महिलाओं की समस्या का समाधन करें. हमारी सरकार की सोच है महिला को मजबूत करेंगे तो घर मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि विधायक मद से अब विभिन्न योजनाओं में आधा महिला व पुरुष कार्यकर्ता को दिया जायेगा. महिलाओं से कहा कि आप लोग भी आत्मनिर्भर बनते हुए आगे बढ़े. सरकार आपके साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगी. कहा कि अपने बाल बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें ताकि वह पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके. मौके पर जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, राहुल चंद्रवंशी, प्रकाश मंडल, अबु तालिब अंसारी, रामप्रवेश यादव, रजनी मुर्मू, मित्तल हांसदा, खुशबू परवीन, कंचन रावत, जुगल यादव, नंदा यादव, वैभव चंद्रवंशी, समीर आलम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel