संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले को लेकर नगर निगम पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम चार बजे नगर निगम कार्यालय के सभागार कक्ष में बैठक हुई. इसमें नगर आयुक्त ने साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय निर्माण, कांवरिया पथ पर व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने निगम के सभी विभागों के कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 30 जून तक श्रावणी मेला से संबंधित सभी कार्यों को हर हाल में पूरा कर लिया जाये. साथ ही सभी कार्यों के 60 दिनों तक बेहतर रख-रखाव की जिम्मेवारी संबंधित संवेदक को सौंपे जाने का निर्देश सहायक अभियंता पारस कुमार को दिया गया.
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए मेला को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में लाखों कांवरियों की आस्था जुड़ी होती है. ऐसे में हरेक विभाग को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाना होगा. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अब तक की तैयारियों की जानकारी दी और आगे की रूपरेखा भी साझा की. इस अवसर पर उप नगर आयुक्त, सभी सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, सहायक आदि मौजूद रहे.हाइलाइट्स
निगम में नगर आयुक्त ने श्रावणी मेले को लेकर की बैठकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है