24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयले की ढुलाई आज से

चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर बैठक आयोजित

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शनिवार को चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला संप्रेषण चालू कराने के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कोलियरी के महाप्रबंधक एके आनंद, जामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार समेत अन्य अधिकारियों, ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधि व जय मां तारा चितरा जामताड़ा डंपर एसोसियेशन के सदस्य शामिल हुए. इस दौरान चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई करने के लिए छह चक्का डंपर के साथ 10 चक्का हाईवा के परिचालन के लिए विचार विमर्श किया गया. इस संबंध में कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए के आनंद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जामताड़ा जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी व कोयला ट्रांसपोर्ट में लगे कंपनी के पदाधिकारी के साथ डंपर चालकों की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में पांच 10 चक्का हाइवा के माध्यम से चितरा से जामताड़ा कोयले की ढुलाई करायी जायेगी. साथ ही कहा कि पूर्व की भांति छह चक्का डंपरों से भी कोयले की ढुलाई नियमित रूप से एक नवंबर तक चालू रहेगा. एक नवंबर के बाद क्रमबद्ध तरीके से छह चक्का डंपरों की जगह पर 10 चक्का हाइवा से कोयले का संप्रेषण जामताड़ा रेलवे साइडिंग किया जायेगा, जिसकी सहमति बन गयी है. साथ ही कहा कि डंपर चालकों से आज से ही कोयला ढुलाई चालू करने का आग्रह किया है. रविवार से कोयला ढुलाई चालू हो जाएगा.

बैठक में ये रहे उपस्थित:

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला मनोज कुमार महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी जामताड़ा मनोज कुमार, सीओ फतेहपुर हिम्मतलाल महतो, जामताड़ा थाना प्रभारी संजय कुमार, चितरा थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान के अलावा कोलियरी प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक ए के आनंद, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ताराकांत मिश्रा, सी एस आर अधिकारी निशांत कुमार, शर्मा ट्रांसपोर्ट एजेंसी से कौशिक सेनगुप्ता, सुब्रत भट्टाचार्य व डंपर चालक सह मालिक उपस्थित थे.

हाइलार्ट्स: चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर बैठक आयोजित बैठक में जामताड़ा जिला के अधिकारियों ने भी किया शिरकत

सौहार्दपूर्ण वातावरण में की गयी वार्ता : महाप्रबंधक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel