22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : प्रगतिशील लेखक संघ का जिला सम्मेलन 10 अगस्त को, तैयारी पर चर्चा

दीनबंधु स्कूल के सभागार में प्रगतिशील लेखक संघ की बैठक डॉ नागेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

देवघर. दीनबंधु स्कूल के सभागार में प्रगतिशील लेखक संघ की बैठक डॉ नागेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि मुंशी प्रेमचंद जयंती पखवाड़ा के अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ देवघर जिला शाखा का जिला सम्मेलन 10 अगस्त को होगा. इसके अलावा सम्मेलन के अवसर पर विचार गोष्ठी व कवि गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शहर के बुद्धिजीवियों के अलावा गणमान्य कवि शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में प्रगतिशील लेखक संघ झारखंड प्रदेश इकाई के वरीय पदाधिकारी राणेंद्र समेत अन्य शिरकत करेंगे. जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति, स्मारिका प्रकाशन समिति एवं प्रबंधन समिति का गठन किया गया व पदाधिकारियों को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गयी. स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ नागेश्वर शर्मा बनाये गये, जबकि स्मारिका प्रकाशन समिति के अध्यक्ष डॉ पालन झा को जिम्मेदारी दी गयी. वित्तीय समिति के अध्यक्ष काजल कांति सिकदार को बनाया गया. इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष रामनंदन सिंह के अलावा सचिव एफएम कुशवाहा, डॉ पालन कुमार झा, डॉ प्रदीप सिंह देव, प्रसून बसु, अतिकुर रहमान, काजल कांति सिकदार, आरके ठाकुर, प्रसन्न कुमार चौधरी प्रशांत कुमार सिन्हा, प्रकाश चंद्र झा, गणेश प्रसाद उमर, प्रमेश कुमार वर्मा, स्नेहलता, अनीता चौधरी, राजेंद्र कुमार, धीरेंद्र छतरहारवाला, वीरेश कुमार वर्मा, प्रेमशीला गुप्ता, सरोज गुप्ता आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन काजल कांति सिकदार ने किया. हाइलाइट्स विचार गोष्ठी सह कवि गोष्ठी का भी होगा आयोजन कई समितियों का हुआ गठन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel