मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पथलचपटी स्थित आवास में होमगार्ड एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने मंत्री को पुष्पगुछ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर होमगार्ड एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने मंत्री से मिलकर होमगार्ड के उत्थान, स्थायीकरण व अन्य सुविधा मुहैया किये जाने को लेकर अपनी बात रखी. साथ ही घायल होमगार्ड जीतू हेंब्रम के समुचित इलाज करवाने के लिए मंत्री से कहा, जिसमें मंत्री ने रांची रिम्स निर्देशक से दूरभाष से बात कर आवश्यकता अनुसार इलाज करवाने का निर्देश दिया. वहीं, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के रामयश रोड स्थित आवास में होमगार्ड एसोसिएशन संघ के सदस्यों ने मिलकर अपनी मांगों को रखा. मौके पर गृहरक्षक वाहिनी लोक सेवक संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष रिंकेश कुमार यादव, प्रदेश सचिव वरुण कुमार, जिला होमगार्ड संघ के मनोज कुमार दास, नरेश मंडल, विजय यादव, विक्रम सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है