मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन गुरुजी के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. सोसायटी के सदस्यों ने गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर सचिव महेंद्र घोष ने कहा कि उनके निधन की खबर से पूरा झारखंड शोक में डूब गया. शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे और उन्हें राज्य के गरीबों, आदिवासियों और वंचितों का मसीहा माना जाता था. वाइस चेयरमैन अरविंद यादव ने कहा कि झारखंड के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने झारखंड के विकास व आदिवासियों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनके निधन से राज्य ने एक ऐसे नेता को खो दिया, जो हमेशा जनता के बीच रहे और उनकी आवाज बने. मौके पर उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, फैयाज कैशर, कन्हैयालाल कन्नू, सचिव महेंद्र घोष, सह सचिव प्रेम पाठक, अरविंद कुमार, सुबल प्रसाद सिंह, काली प्रसाद झा, शाहिद अल्मी, ऐनुल होदा, रामसेवक पासवान, राजू सिन्हा, दीपक मिश्रा, आलोक कुमार, सुचेता घोष, सुनीता जयसवाल, रवि सिंह, राकेश वर्मा, मिट्ठू दत्ता, राजेश कुमार साव, प्रभात कुमार ओझा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है