मधुपुर. स्थानीय कोर्ट मोड स्थित डाॅ आंबेडकर की प्रतिमा स्थल के निकट मंगलवार को अनुसूचित संघर्ष समिति के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर समिति के सदस्यों ने कहा कि गुरुजी हमेशा गरीब, शोषित, वंचित, आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक हितैषी बनकर हूल जोहर कर पूंजीपतियों से विद्रोह कर संघर्ष किया. उन्होंने समाज को जागरूक करने काम किया. मौके पर प्रकाश दास, अर्जुन दास, अध्यक्ष प्रकाश दास, समिति के महिला अध्यक्ष इंद्राणी देवी, भीम आर्मी के राजेश कुमार दास, मंजु देवी, फुलकुमारी देवी, मीना देवी, खुशी कुमारी, पायल कुमारी, परशुराम दास, अनील दास, पंकज दास, प्रेम दास, सबिता देवी, संजू देवी, सुशीला देवी, सरिता देवी, रूबी कुमारी, पप्पू शेख, राजा रजक, गोलडन अंसारी, गुड्डू यादव, अफसर शेख, आजाद अंसारी, अमजद अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है