संवाददाता, देवघर : विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम की अगुवाई में शहरभर में पौधारोपण किया गया. साथ ही प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े से बने थैलों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. नगर निगम की ओर से डढ़वा नदी के किनारे विशेष पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. इस अवसर पर अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने हरित देवघर का संकल्प लिया. गंगा दशहरा को भी स्वच्छ और हरित रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. शहर के सभी प्रमुख पार्कों में पौधारोपण किया गया. रामपुर स्थित शहरी आवास योजना परिसर में भी विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया और क्षेत्र को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया. नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित पर्यावरण सप्ताह के तहत “प्लास्टिक आउट, फैब्रिक इन” थीम पर काम करते हुए नगर निगम के स्वयं सहायता समूहों ने बिग बाजार और टावर चौक जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आम लोगों के बीच कपड़े के थैलों का वितरण किया. यह पहल लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराने और दैनिक जीवन में बदलाव लाने की दिशा में सराहनीय रही. इधर, इनर व्हील क्लब की ओर से भी कपड़े के थैलों का वितरण किया गया. क्लब की सदस्यों ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को थैलों का एक सेट सौंपा और टावर चौक व सब्जी मंडी क्षेत्र में निशुल्क वितरण अभियान चलाया. हाइलाइट्स विश्व पर्यावरण दिवस पर निगम की ओर से पौधारोपण व कपड़े के थैलों का वितरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है