प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-चकाई मुख्य पद के डिघरिया पार्क के समीप झाड़ी से संदिग्ध अवस्था में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. शव के चेहरे व अन्य हिस्सों में जख्म का निशान है. किसी अज्ञात आरोपित ने उसकी हत्या कर दिया है. शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लोगों ने देखा कि झाड़ी में एक शव पड़ा मिला है. जो काफी दुर्गंध दे रहा है. इसके बाद इसकी सूचना थाना को दिया. सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास में जांच पड़ताल के दौरान किसी प्रकार की सामग्री बरामद नही हुआ. इसके साथ ही शव की पहचान के लिए कई लोग पहुंचे, लेकिन किसी ने शव की पहचान नही कर सके. आशंका जाहिर किया जा रहा है कि संभवत अपराधी ने अधेड़ की हत्या दो-तीन पहले कर दिया है और साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को झाड़ी में फेंक दिया है. मृतक नारंगी और ब्लु रंग की टी-शर्ट व हॉफ पेंट पहना हुआ है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है