24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटन मंत्री ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण, कहा- 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पूरी करें

Shravani Mela 2025: पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने शुक्रवार को देवघर में चल रही श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. मंत्री ने कावंरिया पथ और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है.

Shravani Mela 2025: झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को देवघर विधायक सुरेश पासवान के साथ श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान पर्यटन मंत्री ने कांवरिया पथ रूट लाइन, बाघमारा स्थित आइएसबीटी, कोठिया स्थित टेंट सिटी, वाहन पड़ाव स्थल, सरसा व परित्राण पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

पर्यटन मंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश

Tourism Minister Inspected The Kanwaria Path And Mela Area
कांवरिया पथ और मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते पर्यटन मंत्री

निरीक्षण के दौरान मंत्री सुदिव्य ने श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय व बेरिकेड्स व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कांवरिया पथ का पैदल निरीक्षण कर पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, साफ-सफाई, रंगरोगन, शेड आदि का जायजा लिया. पर्यटन मंत्री ने पांच जुलाई तक श्रावणी मेला की सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कांवरिया पथ को समतल करें

Shravani Mela
श्रावणी मेले की समीक्षा करते पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

मंत्री सुदिव्य सोनू ने निरीक्षण के समय कांवरिया पथ में कई जगह गड्ढे पाये व कलवर्ट जर्जर पाया गया. उन्हें कांवरिया पथ के बीच में बिजली के पोल भी मिले. इस पर मंत्री ने इसे पूरी तरह से समतल कर गंगा की मिट्टी डालने के साथ-साथ कलवर्ट को दुरुस्त करने व बिजली पोल को किनारे शिफ्ट करने का निर्देश दिया.

दुम्मा से खिजुरिया तक स्थायी शेड बनाने की योजना

इसके अलावा पर्यटन मंत्री ने खिजुरिया गेट, दर्शनियां मोड़ व क्यू कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दुम्मा से खिजुरिया तक स्थायी शेड बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. मंत्री ने टेंट सिटी व क्यू कॉम्प्लेक्स के समीप स्थायी रूप से शौचालय कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्देश दिया है. इस मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीओ रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी थे.

इसे भी पढ़ें भीषण गर्मी के बीच Good News, भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, झारखंड में Monsoon की एंट्री पर IMD का बड़ा अपडेट

अस्पताल में श्रद्धालुओं के लिए 25 बेड रहेंगे आरक्षित

Sadar-Hospital-Deoghar
Sadar-hospital-deoghar

इधर, देवघर सदर अस्पताल में भी श्रावणी मेले की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने सभी वार्ड प्रभारी व चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मेले के दौरान अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा नहीं हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में श्रद्धालुओं के इलाज के लिए विशेष रूप से 25 बेड आरक्षित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें

RMC: रांची में पार्किंग एजेंसियों की मनमानी पर लगाम, नगर निगम ने जारी किये सख्त निर्देश

श्रावणी मेला में स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे, सुल्तानगंज में कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, देखें पूरी लिस्ट

रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel