27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : नाबालिग के अपहरण के आरोप में कटोरिया थाने की पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को लेकर बिहार के बांका जिला के कटोरिया थाने की पुलिस ने जसीडीह से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और लड़की को भी बरामद कर लिया है.

प्रतिनिधि, जसीडीह. नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को लेकर बिहार के बांका जिला के कटोरिया थाने की पुलिस आरोपित की तलाश में जसीडीह थाने पहुंची. इसके बाद पुलिस ने थाना के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से थाना क्षेत्र के कालीपुर मोड़ से लड़की को बरामद कर लिया, साथ ही लड़की को भगाने वाले युवक धीरज कुमार को भी गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. कटोरिया थाने से आयी एसआइ पम्पी गुप्ता सहित अन्य से मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गयी थी. घटना के संबंध में लड़की के परिजन ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज में कहा था कि लड़की अपने घर से बिना बताये बाहर निकली थी, जो काफी देर तक घर वापस नही लौटी तो परिवार के सदस्यों ने खोजबीन की. लेकिन किसी प्रकार की जानकारी नही मिल सकी. इसी दौरान पता चला कि एक युवक ने उसके मोबाइल पर फोन किया था. घटना को लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या 226/25 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि युवक लड़की को लेकर जसीडीह में धूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उक्त स्थान से दोनों को बरामद कर अपने साथ ले गयी. ॰बिहार के बांका जिले की पुलिस पहुंची जसीडीह ॰जसीडीह से पुलिस ने दोनों को बरामद कर किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel