प्रतिनिधि, जसीडीह : झारखंड सिविल सेवा आयोग की परीक्षा में देवघर प्रखंड के बासाकोला गांव निवासी मिथिलेश कुमार ने सफलता हासिल की है. मिथिलेश को परीक्षा में 243वां रैंक मिला है तथा उसका चयन झारखंड फाइनेंस सर्विस में हुआ है. उन्होंने दूसरे अटेंप्ट में सफलता हासिल की है. मिथिलेश के पिता रासबिहारी राय एक किसान है और मां प्रतिभा देवी गृहिणी हैं. उसके पिता ने खेती कर कड़ी मेहनत से अपने बच्चे को इस मुकाम पर पहुंचाया है. मिथिलेश के सफलता से पूरे परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. उन्होंने प्राइमरी शिक्षा देवघर से तथा विनोवा भावे यूनिवर्सिटी से की. मिथिलेश ने बताया कि वह रांची में रह कर जेपीएससी परीक्षा की तैयारी की थी और 10-12 घंटे पढ़ाई करते थे. उनकी सफलता में माता-पिता का पूरा सहयोग रहा है. उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही यह सफलता हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के शुरुआती दौर से ही मेरा लक्ष्य था कि जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है