प्रतिनिधि, मोहनपुर . प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई. बैठक में जून, जुलाई व अगस्त महीने के लिए एडवांस अनाज वितरण को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये. एमओ ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार एक जून से पंद्रह जून तक जून और जुलाई महीने का और सोलह जून से 30 जून तक अगस्त महीने के अनाज का वितरण किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी पीडीएस दुकानों पर अनाज की आपूर्ति कर दी गयी है, जहां अनाज नहीं पहुंचा है, वहां भी जल्द ही आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी. सभी दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ बारिश के मौसम के पहले किया जाये. किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान दुकानदारों को अनाज वितरण से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया. इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी राजेश झा, पीडीएस दुकानदार प्रदीप यादव, दशरथ यादव, अजय गुप्ता समेत दर्जनों प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है