संवाददाता, देवघर : मानसून प्रवेश करने के बाद बुधवार को देवघर में झमाझम बारिश हुई. सुबह सात बजे से ही बारिश शुरू हो गयी. सुबह में करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई, उसके बाद दोपहर में भी दो घंटे तक बारिश हुई. हालांकि देर शाम तक रुक रुककर बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को करीब 27 एमएम बारिश हुई है. इस बारिश से बाजार में भी मामूली असर पड़ा है. अन्य दिनों के मुकाबले बाजार में लोगों का आवागमन कम रहा. बारिश की वजह से दिहाड़ी मजदूरों को चौक-चौराहों से काम नहीं मिलने पर वापस लौटना पड़ा. हालांकि अधिकतर लोगों ने मानसून के इस बारिश का स्वागत किया. पिछले 24 घंटे में देवघर में 35 एमएम बारिश हुई है. इस बारिश से अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है. बारिश से शहर के कई इलाके में जल जमाव की स्थिति हो गयी है. शहर के हरिहर बाड़ी, सिविल लाइन मुहल्ला, बिलासी, करनीबाद, जसीडीह आदि इलाके में जलजमाव रहा. बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली भी गुल रही. बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी आयी है. इस बारिश के साथ ही किसान खेतों को तैयार करने में जुट गये हैं. गुरुवार को भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि 19 जून को 12 एमएम व 20 तथा 21 जून को आठ-आठ एमएम बारिश की संभावना है. खरीफ फसल की खेती के लिए बारिश पूरी तरह अनुकूल है. बारिश थमते ही किसान खेतों को तैयार कर धान का बिचड़ा डालने की तैयारी शुरू कर सकते हैं. हाइलाइट्स किसानों के चेहरे में आयी खुशियां
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है