24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ नागरिक क्लब से नये सदस्य को जोड़े : अध्यक्ष

वरिष्ठ नागरिक क्लब की मासिक बैठक आयोजित

सामाजिक ताने-बाने के टूटने से वरिष्ठ नागरिक अकेलेपन और उपेक्षा की ओर धकेले जा रहे हैं मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के गड़िया स्थित निजी आवासीय परिसर में शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक क्लब की मासिक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अरविंद कुमार ने की. बैठक में पूर्व के कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही उपस्थित सदस्यों ने अपनी राय रखी. कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में वरिष्ठ नागरिकों की मनोदशा व उनके उत्थान करने की दिशा में समिति किस प्रकार काम करेंगी. उन्होंने नये सदस्यों को क्लब से जोड़ने पर बल दिया. घनश्याम ने कहा कि आज के दौर में वरिष्ठ नागरिकों की स्थित घर में टूटे खाट के समान हो गयी है. उन्होंने क्लब को इस दिशा में काम करने की बात कही. मोबाइल के युग में परिवार साथ रहते हुए भी एक-दूसरे से दूर हो गया है. उस पर हम सभी को काम करने की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह के जन्मदिन के बधाई देते हुए लंबी उम्र की शुभकामना दी. मौके पर सचिव महेंद्र घोष, सच्चिदानंद सिंह, प्रो. सुमन लता, प्रो. राम तपस्वी सिंह, काली प्रसाद झा, सुखदेव रवानी, सुबल चंद्र सिंह, प्रो. रवि गोपाल सिंह, आशीष कुमार सिन्हा, शिव कुमार राय, शारदा प्रसाद सिन्हा, हाजी अल्ताफ हुसैन, रामरुद्र सिंह, बासुदेव सिंह, व्यास प्रसाद सिंह, मुखिया सीमा देवी, सुशील सिंह, रामसेवक पासवान, रवि सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सिंह, शिबू सिंह आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : वरिष्ठ नागरिक क्लब की मासिक बैठक आयोजित आज के दौर में वरिष्ठ नागरिकों की स्थित घर में टूटे खाट के समान : अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel