Ration Card: राशन कार्ड में ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. बार-बार सूचना देने और ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद भी झारखंड के लाखों लाभुकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया. अब विभाग ने 6 माह से लेकर 5 साल तक राशन कार्ड से अनाज का उठाव नहीं करने वाले कार्ड को रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया में हजारों राशन कार्ड रद्द होने वाले हैं.
7356 राशन कार्ड होंगे रद्द
देवघर जिले में राष्ट्रीय व राज्य खाद्य सुरक्षा से जुड़े 7356 राशन कार्ड धारी हैं, जिन्होंने छह माह से अधिक समय से अनाज का उठाव नहीं किया है. इन सभी राशन कार्ड को विलोपित करते की तैयारी कर ली गयी है. इसमें एक साल से राशन का उठाव नहीं करने वाले 6034, तीन साल में 3522 और पांच साल से अधिक समय से राशन उठाव नहीं करने वालों की संख्या 3472 है. इन सभी के राशन कार्ड को रद्द किया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
झारखंड में 2.8 करोड़ से अधिक कार्डधारी
मालूम हो झारखंड में एनएफएसए व ग्रीन कार्डधारी सदस्यों की संख्या 2,87,54,416 है. इसमें से राज्य के लगभग 26 प्रतिशत राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी नहीं हो पाया है. पश्चिमी सिंहभूम में सबसे अधिक 36.5 प्रतिशत राशन कार्डधारी ई-केवाइसी कराने से वंचित रह गये हैं. सरकार ने फर्जी राशन कार्डधारियों को पोर्टल से हटाने को लेकर ई-केवाइसी की प्रक्रिया शुरू की थी.
इसे भी पढ़ें
बच्चे को स्कूल पहुंचाने जा रहे पिता को बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत, बच्चा घायल
रांची में 1 अगस्त से जमीन-फ्लैट खरीदना होगा महंगा, कीमतों में 12% तक बढ़ोतरी संभव
Ranchi News: राजभवन के पास से हटेगा धरना स्थल, अब इस नए जगह पर प्रदर्शन करेंगे लोग