सारठ बाजार. विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर आराजोरी में शनिवार को एक दिवसीय मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य रवि शंकर यादव कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, प्रबंधन समिति के सदस्य रामदेव पंडित द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के साथ की. कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य कर माताओं को स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने भैया-बहनों की मातृ दायित्वों, नवीन शिक्षा, बच्चों की शैक्षणिक प्रकार ठीक कैसे किया जाए इसको लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान मातृ समिति का गठन किया गया. मौके पर शिक्षक भूदेव यादव, जवाहर राउत, कुंदन पांडे, बीरेंद्र राणा, प्रदीप महरा, श्रवण सिंह, कल्पना दुबे, चंद्रकांत पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है