मधुपुर. शहर के कुम्हारटोली भेड़वा में अत्यधिक बारिश के कारण मिट्टी का घर गिरकर ध्वस्त हो गया. घर में रह रहे 40 वर्षीय कुम्हर टोली निवासी मधु रवानी की मौके पर मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक दैनिक मजदूर था. बीती रात वह खाना खाकर अपने घर में सोया था. तेज बारिश के कारण उसका घर ढह गया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. आसपास के लोगों ने मलवे से उसके शव को निकाला. घटना के बाद काफी संख्या में मोहल्लेवासी वहां जमा हो गये. रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है