प्रतिनिधि, जसीडीह : लगातार हो रही बारिश के कारण नगर निगम के वार्ड नंबर पांच अंतर्गत कालीपुर सिमरिया मुहल्ला निवासी पिंटू रजक का मिट्टी व खपरैल का घर गिर गया. मकान गिर जाने से पीड़ित परिवार विवश होकर दूसरे के घर में रहने को मजबूर हो गया है. पीड़ित अत्यंत गरीब होने के कारण वह मिट्टी घर बना कर रह रहा था. घर गिर जाने से परिवार के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही घर में रखे सामान बर्बाद हो गये हैं. पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात अचानक घर गिर गया. कई बार प्रधानमंत्री आवास की मांग की थी, लेकिन अबतक नहीं मिल सका है. उन्होंने बताया कि कई बार आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दे चुके हैं, लेकिन आवास नहीं मिल रहा है. कहा कि घर गिरने से घर में रखे बर्तन, राशन, टीवी, चौकी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है