संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले के सफल आयोजन को लेकर नगर निगम तैयारियों में जुट गया है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने गुरुवार को बाबा मंदिर परिसर समेत नगर निगम क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेला से जुड़े निर्माण व सफाई कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. नगर आयुक्त ने कांवरिया पथ व सभी प्रमुख पहुंच मार्गों के मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश सहायक अभियंता पारस कुमार को दिया. साथ ही, मेला से संबंधित सभी निर्माण कार्यों को आगामी 15 दिनों के भीतर हर हाल में पूरा करने का सख्त आदेश दिया. बाबा मंदिर के बेसमेंट स्थित इलेक्ट्रिकल पैनल रूम में हो रहे जल रिसाव को गंभीर मानते हुए नगर आयुक्त ने सात दिनों के भीतर समाधान सुनिश्चित करने को कहा. वहीं नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा व सतीश कुमार को नियमित निरीक्षण करते हुए स्वच्छता व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी गयी है. इस दौरान नगर आयुक्त ने बाबा मंदिर से निकलने वाले बेलपत्रों के संग्रहण स्थल का भी निरीक्षण किया गया. नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि वे पूरे तंत्र का आकलन कर रिपोर्ट दें, जिससे बेलपत्रों का भविष्य में पुनः उपयोग सुनिश्चित किया जा सके. निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत कुमार सिंह, जेइ रितेश कुमार, संकेत कुमार, सौरभ चतुर्वेदी, सफाई शाखा के विकास मिश्रा, मनीष भारद्वाज समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है