24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : सफाई व निर्माण कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने गुरुवार को नगर निगम की टीम के साथ शहर के विभिन्न मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने गुरुवार को नगर निगम की टीम के साथ शहर के विभिन्न मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सार्वजनिक सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सफाई एजेंसियों द्वारा लगाये गये अतिरिक्त सफाईकर्मियों का जायजा लिया गया. नगर आयुक्त ने सफाई सामग्रियों के स्टॉक की जांच करते हुए निर्देश दिया कि सभी सफाई मित्रों को रेनकोट, पाचन पत्र, जूते और निर्धारित ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें.

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

बाबा मंदिर पहुंच पथ और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने अभियंताओं को निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. कुछ स्थानों पर कार्य की स्थिति देख उन्होंने संवेदक को फटकार भी लगायी. शिवगंगा सरोवर के चारों ओर सफाई की स्थिति की जांच की. निर्देश दिया कि किसी भी हाल में श्रद्धालुओं को कूड़े की शिकायत नहीं होनी चाहिए. वहीं, बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा परिसर में पानी टैंकर, कूड़ेदान की व्यवस्था और झाड़ियों की कटाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया.

नाथबाड़ी व नंदन पहाड़ का निरीक्षण

नाथबाड़ी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई कार्यों की समीक्षा की गयी. नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा को सफाई व्यवस्था और निगरानी को लेकर विशेष निर्देश दिए. इसी क्रम में नंदन पहाड़ के कांवरिया पथ की झाड़ियों की कटाई का निरीक्षण करते हुए इस कार्य को शुक्रवार तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. शौचालयों और स्नान घरों की गुणवत्ता पर नगर आयुक्त ने विशेष ध्यान देने को कहा. सभी शौचालयों में स्वच्छ सीट और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी कनीय अभियंताओं को दी गई. मौके पर निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रंजीत कुमार , सहायक अभियंता पारस कुमार, नगर प्रबंधक सतीश कुमार, प्रकाश मिश्रा, कुणाल, मनीष भारद्वाज, कुमार, विकास मिश्रा सहित कनीय अभियंता सुमन कुमार सहित सफाई एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे.

हाइलाइट्स

नगर आयुक्त ने मेला क्षेत्रों का किया निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel