23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : परिजन की शिकायत पर अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज, चार संदिग्ध हिरासत में

रिखिया थाना क्षेत्र के रंगाटांड गांव निवासी टेकलू कुमार बाउरी (उम्र 30 वर्ष) की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. युवक का शव जोरिया से मिला था.

प्रतिनिधि, मोहनपुर . रिखिया थाना क्षेत्र के रंगाटांड गांव निवासी टेकलू कुमार बाउरी (उम्र 30 वर्ष) की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला मृतक के छोटे भाई छोटू कुमार बाउरी के आवेदन पर दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात टेकलू कुमार एक सौ रुपये लेकर दुकान जाने की बात कहकर घर से निकले था. घर से निकलते वक्त वह चिरूडीह की ओर गये थे. एक घंटे तक वापस नहीं आने पर छोटू कुमार अपने भाई को खोजने निकला. खोजबीन के दौरान देखा कि टेकलू कुमार गांव के ही सागर बाउरी, गुंजन बाउरी, राजा गुप्ता और पिंटू मेहरा समेत पांच व्यक्ति के साथ ठठेरा टोला में बैठा था. छोटू कुमार ने जब भाई को घर चलने को कहा तो उसने कहा कि ””तुम चलो, हम आ रहे हैं””. इसके बाद छोटू कुमार घर लौट आया. वही देर रात तक टेकलू के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. उसके साथियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि टेकलू घर चला गया था. घटना के दो दिन बाद बलसरा गांव स्थित कुसुम टांड के जोरिया से टेकलू कुमार का शव मिलने की सूचना मिली. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के भाई ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है . साथ ही गांव के चार संदेहास्पद युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ॰रिखिया थाना क्षेत्र के टेकलू कुमार बाउरी का बलसरा के कुसुमटांड स्थित जोरिया में मिला था शव ॰मृतक के भाई ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel