मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में सोमवार को नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू की अध्यक्षता में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ कार्यक्रम के तहत नप कर्मी व सफाई कर्मियों संग बैठक हुई. इस दौरान सफाई कर्मी व नप कर्मियों को टी शर्ट, टोपी, साड़ी, हैंड ग्लब्स एवं अन्य सामान दिया गया. वहीं, नप प्रशासक ने कहा कि शहर में साफ-सफाई दुरुस्त रखने में सफाई कर्मियों का अहम योगदान है. कहा कि सफाई कर्मियों को बारिश में कार्य करने में परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए रेनकोट समेत अन्य सामग्री दी जा रही है, जिससे वे बारिश में साफ-सफाई का काम कर सके. सफाई कार्य प्रभावित न हो और सफाई कर्मी भी पानी से भिंगने से सुरक्षित रहेंगे. शहर की साफ-सफाई का जिम्मा सफाई कर्मियों के कंधे पर है. ऐसे में बारिश के कारण काम बंद होने पर गंदगी का ढेर लगना लाजिमी है. इसी को देखते हुए सफाई कर्मियों को रेनकोट दिया गया. मौके पर अजय कुमार, जावेद इकबाल, राजाराम दांगी, आनंद पासवान, सिटी मैनेजर अनुज किस्पोटा, सुभाष हेंब्रम, राजेंद्र गुप्ता, शिव स्नेही, इंद्रजीत कुमार, मिथुन प्रसाद रवानी, भूपेंद्र भगत, सदानंद रावत, अमरजीत पासवान, राजीव कुमार, जय लाल वर्मा, मनीष कुमार, औरंगजेब अंसारी, नवाज शरीफ, फुरकान अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है