करौं. प्रखंड क्षेत्र के सीरियां में वन विभाग के सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा 30 हजार पेड़ का वन रोपन काम पूरा कर लिया गया है. वन की देखभाल के लिए कैटल गार्ड के रूप में नरेश मुर्मू का चयन किया गया है. उक्त कैटल गार्ड को विभाग द्वारा एक अगस्त से भुगतान किया जायेगा. इसकी जानकारी वन पदाधिकारी कुणाल कुमार ने दिया. उन्होंने बताया कि वनरोपण प्रक्रिया के तहत मजदूरों का सारा भुगतान कर दिया गया है. केवल वन रोपनी में लगे मजदूरों का आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं किया गया है. आवंटन प्राप्त होते ही अति शीघ्र ही मजदूरों को उनका बकाया भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सीरियां जंगल में 30 हजार पेड़ लगाये गये है. जिनमें गामहार, सागवान चुकंडी, करेंज एकएशिया आदि पेड़ शामिल है. इस दौरान कुणाल कुमार ने सीरिया जंगल व नर्सरी का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है