27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : जमीन दिखाकर नौ लाख की ठगी, विरोध करने पर मारपीट कर भगाया

रिखिया थाना क्षेत्र के खजुरिया मुहल्ले में एक व्यक्ति से फर्जी तरीके से जमीन दिखाकर नौ लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. इसमें 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

प्रतिनिधि, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के खजुरिया मुहल्ले में एक व्यक्ति से फर्जी तरीके से जमीन दिखाकर नौ लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बिहार के भागलपुर अंतर्गत पिरपैंती के सिमनपुर निवासी पीड़ित खेतु दास ने रिखिया थाना में कुल 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पीड़ित खेतु दास ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि आरोपितों ने खजुरिया मुहल्ले में प्लॉट दिखाकर जमीन बेचने की बात कही और उससे नौ लाख रुपये नकद ले लिये. जब वह जमीन की घेराबंदी करने पहुंचा, तो सभी आरोपितों ने मिलकर उसे गाली-गलौज कर मारपीट की और मौके से भगा दिया. जब उसने पैसे की मांग की, तो कहा गया कि न जमीन मिलेगी, न पैसा. इस मामले में जिन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें जमुई जिला अंतर्गत चीहरा थाना क्षेत्र के चहबचा गांव निवासी प्रभु दास और संजय दास, रिखिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी दिलीप दास, भैरव दास, मिश्र दास, जगधारी देव्या और जामनी देव्या के अलावा देवघर टाउन थाना क्षेत्र के देवघर कॉलेज मुहल्ला निवासी पंकज दास और रंजीत मंडल शामिल हैं. रिखिया पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हाइलाइट्स रिखिया थाना क्षेत्र के खजुरिया मुहल्ले की घटना, 10 लोगों पर मामला दर्ज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel