मधुपुर. अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त वाटर चिलर मशीन का उद्घाटन लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322ए के द्वितीय उप-जिला पाल कंचन साहू व पीएमजेई डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया ने संयुक्त रूप से किया. मशीन का रख रखाव लायंस क्लब मधुपुर की ओर से किया जायेगा. वहीं, कंचन साहू ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य और सुविधा के लिए इस प्रकार की सुविधाएं अत्यंत आवश्यक है. यह पहल निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायी है. डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया ने कहा अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट और लायंस क्लब का यह संयुक्त प्रयास छात्राओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और गर्मी के दिनों में उन्हें शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा. लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने कहा लायंस क्लब सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है और यह वाटर चिलर मशीन उसी कड़ी का एक और कदम है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा इस सहयोग के लिए हम ट्रस्ट और क्लब दोनों के आभारी हैं। इससे हमारी छात्राओं को बहुत राहत मिलेगी. मौके पर लायंस क्लब के विनोद लछिरामका, सचिव लायन विजय आनंद लछिरामका, संयुक्त सचिव लायन राजेश तिवारी, पूर्व सचिव लायन अटल चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है