संवाददाता, देवघर : श्रावण माह शुरू होने से पहले अब भक्त दो दिन और बाबा की स्पर्श पूजा कर पायेंगे. इसके बाद शुक्रवार से अरघा लग जायेगा. इस लेकर लोग स्पर्श पूजा करने बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं. मंगलवार को बाबा मंदिर में आम कतार से जलार्पण करने वालों की संख्या घटी रही, वहीं कूपन व्यवस्था से बाबा दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की कतारें लगातार बनी रहीं. सुबह से ही आम कतार के लिए बने ओवरब्रिज पर श्रद्धालुओं की संख्या कम रही. दूसरी ओर, प्रशासनिक भवन स्थित होल्डिंग प्वाइंट में स्पाइरल कतार पूरी तरह भरी रही. कूपनधारी भक्त कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार, आम कतार से जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं को संस्कार मंडप के दो मंजिला हॉल में स्पाइरल कतार से होकर गुजरना पड़ रहा है. इससे गर्भगृह तक पहुंचने में समय अधिक लग रहा है. हालांकि, दोनों कतारों आम और कूपन कतार में भक्तों को एक घंटे में बाबा पर जल चढ़ाने का मौका मिल रहा था. मंगलवार को बाबा मंदिर का पट शाम 6:50 बजे बंद कर दिया गया. इस दौरान जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या करीब 30 हजार रही. वहीं कूपन सुविधा का लाभ लेने वालों की संख्या भी अच्छी रही. काउंटर बंद होने तक कुल 3652 भक्तों ने कूपन लेकर दर्शन-पूजन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है