प्रतिनिधि, मोहनपुर. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आगेय में किराये के शिक्षकों से विद्यालय में पिछले दो वर्षों से बच्चों को पढ़ाने के मामले को विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. प्रभात खबर में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद शनिवार को डीएसइ मधुकर कुमार, बीइइओ संतमर्शी टूडू समेत सीआरपी दीपक कुमार, श्यामकिशोर मंडल विद्यालय पहुंचे. अधिकारियों ने विद्यालय में कार्यरत प्रतिनियुक्त शिक्षक हेमलकांत यादव समेत ग्रामीणों से पूछताछ की. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षो से सरकारी शिक्षकों ने ही दोनों किराये के शिक्षक को विद्यालय में पठन पाठन के लिए रखा था. वहीं सरकारी शिक्षक प्रतिदिन विद्यालय आते हैं. वहीं बताया कि पिछले दस दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे, जिसके बदले विभाग ने एक शिक्षक़ हेमलकांत यादव को प्रतिनियुक्त किया था. वे भी शुक्रवार को विद्यालय से नदारत थे. इस दौरान डीएसइ ने प्रतिनियुक्त शिक्षक को समय से विद्यालय आने का निर्देश दिया. इसके अलावे डीेसइ ने विद्यालय में नामांकन की पंजी देखी, जिसमें विद्यालय में 166 छात्र छात्राओं के नाम मिले, साथ ही विद्यालय में पढ़ने के लिए 75 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये.
स्कूल के लिए दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया करने शुरू : डीएसइ
जांच में किराये के शिक्षक के पठन पाठन के मामले में प्रतिनियुक्त शिक्षक को निर्देश दिया. कि किसी भी कीमत मे दोनों लोग विद्यालय में पठन पाठन नहीं करेंगे. अगर पठन पाठन किया तो आगे की कार्यवाही की जायेगी. वहीं सीआरपी दीपक कुमार ने पूछताछ के दौरान डीएसइ को बताया कि ज़ब भी वह विद्यालय निरीक्षण करने आते थे. तब दोनों शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहते थे. पूछने पर उनके संबंध में बताया जाता था कि वह विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य है. देखरेख करने आते है. मौके पर बीइइओ संतमर्शी टुडू को निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से विद्यालय मे दो शिक्षकों को प्रतिनियुक्त कर दें. वही तुरंत एक शिक्षक को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. वहीं दूसरे शिक्षक की प्रतिनियुक्ति सप्ताह दिन के अंदर होने की बात कही. बीइइओ ने डीएसइ के निर्देश पर मध्य विद्यालय बंसबुटिया के शिक्षक सुधीर यादव की प्रतिनियुक्ति शनिवार को ही कर दी. डीएसइ ने छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस मे नहीं देखकर सभी को विद्यालय में स्कूल ड्रेस में आने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक के साथ-साथ शौचालय भी नहीं है. विभाग से शौचालय बनवाने की मांग की. वहीं शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर हर्ष जताया.*किराये के शिक्षकों के स्कूल में पढ़ाने का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है