प्रतिनिधि, मोहनपुर . मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत दहीजोर पंचायत के डुमरथर गांव में गुरुवार को कृषि जागरूक सप्ताह के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक महेशमारा शाखा की ओर से एक दिवसीय ग्राहक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसबीआइ के उप महाप्रबंधक अभिजीत गणपत राव पंगारेकर, क्षेत्र प्रबंधक प्रशांत कुमार झा, शाखा प्रबंधक आदित्य कुमार और पंचायत की मुखिया कविता देवी ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने किसानों और ग्रामीणो, महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी. किसानों को केसीसी ऋण, मुद्रा लोन सहित ऋण नवीनीकरण और समय पर भुगतान के लाभों की विस्तृत जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि समय पर भुगतान करने से ब्याज में छूट सहित भविष्य में अधिक राशि के ऋण की सुविधा मिलती है. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना तथा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना की भी जानकारी दी. उपस्थित ग्रामीणों को इन योजनाओं से जुड़ने और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर भीम मंडल, गुंजन मंडल, भोला मंडल, राजेंद्र मंडल, सावित्री देवी, पार्वती देवी, सविता देवी, ललिता कुमारी, रेखा देवी, बैंक सखी मीना कुमारी और बैंक मित्र काशी मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है