23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य कर्मियों को बाल्यावस्था रोग एकीकृत प्रबंधन का मिला प्रशिक्षण

सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में नवजात और बाल्यावस्था रोग कार्यक्रम एकीकृत प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया

पालोजोरी. सीएचसी सभागार में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नवजात और बाल्यावस्था रोग कार्यक्रम एकीकृत प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें इ-आइएमएनसीआइ प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पदस्थापित सीएचओ, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षक के रूप में जिला समन्वयक मो अजहर ने इ-आइएमएनसीआइ, एप्लीकेशन पोर्टल पर शून्य से पांच साल आयु वर्ग के बच्चों के स्वास्थ्य समस्याओं को अपलोड करेंगे. इस पोर्टल को बच्चों में मृत्यु दर और बीमारियों को कम करने के उद्देश्य से यूनीसेफ ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा बनाया गया है. इ-आइएमएनसीआइ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों को कई तरह की जानकारी मिलती है. यह एप्लीकेशन स्वचालित रूप से बीमारियों का आंकलन, वर्गीकृत, उपचार की पहचान करने, इलाज और समुचित परामर्श सेवा देने, टीकाकरण ओर पोषण संबंधित स्थिति की जांच करने व अन्य उचित कार्रवाई करने में स्वास्थ्य कर्मी को मदद करता है. साथ ही इस एप के माध्यम से बीमारी व बीमार का फॉलोअप करना भी सुनिश्चित कराता है. प्रशिक्षक ने यह भी बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने पोषक क्षेत्र में रहने वाले पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर अद्यतन आंकड़ा ऑनलाइन एंट्री करना है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य का अपडेट आंकड़ा संरक्षित किया जा सके.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया समीक्षा बैठक :

प्रशिक्षण सत्र के उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों को नियमित रूप से खोलने व क्षेत्र के लोगों को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि कई जगहों से स्वास्थ्य उपकेंद्र को नहीं खोलने की शिकायत मिल रही है. औचक निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य उपकेंद्र के बंद मिलने पर कार्रवाई की बात कही. इसके लिए नियमित रूप से टीकाकारण का भी निर्देश दिया. साथ ही यू विन पोर्टल पर आंकड़ा अद्यतन नहीं करने वाले कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. मौके पर प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, एमपीडब्लू गौतम कुमार, बीटीटी, सीएचओ एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

———

प्रशिक्षक ने इ-आइएमएनसीआइ पोर्टल में इंट्री की दी गयी जानकारी पोर्टल के माध्यम से शिशु के स्वास्थ्य का रखा जाएगा निगरानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel