चितरा. एसपी मांइस चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई चालू कराने को लेकर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की अगुवाई में शुक्रवार को कोलियरी स्थित इंडोर स्टेडियम में कोलियरी प्रबंधन व डंपर मालिकों के बीच बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लंबी वार्ता के दौरान कोलियरी प्रबंधन व डंपर मालिकों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई. इस संबंध में कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि डंपर मालिकों का कहना है एक वर्ष तक छह चक्का डंपर द्वारा ही कोयला ढुलाई करेंगे. इसके बाद हाइवा लगाया जायेगा. कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा छह चक्का वाहन चलाए जाने के लिए अगर लिखित निर्देश दिया जाएगा. अगर लिखित निर्देश प्राप्त होता है कि पुराने डंपर ही परिचालन किया जाएगा तो प्रबंधन को कोई आपत्ति नहीं होगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में सारठ विधायक जामताड़ा जिला प्रशासन से शनिवार को वार्ता करेंगे. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. इस संबंध में विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि कोयला ढुलाई चालू कराने हेतु आवश्यक पहल की जा रही है. कहा कि राज्य सरकार जो चाहेगी वही होगा. वार्ता सकारात्मक हुई है. बहुत जल्द इसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि कोयला खदानों में बड़े-बड़े वाहनों का परिचालन किया जाये, जिससे गरीबों के रोजी रोजगार छीना जा सके. कहा कि यह केंद्र सरकार की साजिश ही है.मौके अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, मुखिया गोलक बिहारी महतो, योगेश राय, युधिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव, विक्की भोक्ता, उदय तिवारी, पप्पू भोक्ता, राजेश राय, राजू दास, सौरव कुमार, गौरव कुमार, बापी कोल के अलावे डंपर मालिक व चालक आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: कोयला ढुलाई चालू कराने को विधायक की पहल पर की प्रबंधन व डंपर मालिकों के साथ हुई सकारात्मक वार्ता जल्द ही कोयला ढुलाई होगा चालू: विधायक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है