सारठ बाजार. बिजली चोरी पर नकेल कसने को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सारठ के सहायक अभियंता सोमेश कुमार के निर्देश पर बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान पथरड्डा ओपी क्षेत्र के करमाटांड़ व समलापुर गांव में छापेमारी कर चार लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, छापेमारी के क्रम में करमाटांड़ से दो, समलापुर से एक व गोबरशाला से एक व्यक्ति को अवैध रूप से टोका इस्तेमाल कर ऊर्जा उपयोग करते पाया गया. इस दौरान जुर्माना वसूला को लेकर चारों आरोपितों के खिलाफ अवैध बिजली उपयोग करने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है