मघुपुर. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न शिवालयों में हर-हर महादेव, जय ओम शिवकारा की गूंज सुनाई दी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में आने का तांता लगा रहा. शहर के वाहे गुरु शिव मंदिर, गिरि शिव मंदिर, श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी, खल्लासी मोहल्ला, डंगालपाड़ा, श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर, गड़िया शिव मंदिर, चांदवारी शिव मंदिर, शेखपुरा, लालगढ़, सपाहा शिव मंदिर, पिपरसोल स्थित बाबा दुबे मंदिर में सोमवारी को लेकर उत्साह का नजारा देखने को मिला शिवालयों में सोमवारी को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गयी. विशेषकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों पर अधिक देखी गयी. मान्यता के अनुसार श्रावण मास के सोमवार को पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है. सावन मास में सोमवारी का विशेष महत्व माना गया है. कई शिवालयों में बाबा का शृंगार पूजन व रुद्राभिषेक भी किया गया. श्रद्धालुओं ने घर परिवार की सुख शांति के लिए बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया. वही मंदिरों के बाहर फलहरी जिलेबी, मिठाई की बिक्री खूब हुई. अंतिम सोमवारी को लेकर वातावरण भक्तिमय बना रहा. हाइलार्ट्स: अंतिम सोमवारी को शिवालयों में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है