करौं. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को नावाडीह व कठमेरखी संकुल के शिक्षकों का एक दिवसीय यू डाइस प्लस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण एमआईएस को-ऑर्डिनेटर इरशाद आलम ने प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को विभाग द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के डाटा को संधारण कर ऑनलाइन भरने का विशेष प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में शिक्षक प्रोफाइल, विद्यालय प्रोफाइल, छात्र-छात्रा का प्रोफाइल, ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से किस प्रकार भरा जाये. इसको लेकर बारी-बारी से जानकारी दी गयी. बताया गया कि डाटा भरने में व्यापक सावधानी बरतने की जरूरत शिक्षकों को है, जिससे उसमें त्रुटि न रहे. प्रशिक्षण प्रखंड के मंदाकिनी प्लस टू संकुल, डिंडाकोली संकुल, पाथरोल संकुल, सिरसा संकुल, नावाडीह, संकुल धोबना संकुल के शिक्षकों को एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर किशोर कुमार यादव, रघु रजवार, दीपक सिंह, अशोक राय, किशोर यादव समेत शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है