सारठ. एक पौधा मां के नाम पर शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना में शुक्रवार को वृहत स्तर पर पौधारोपण किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय ने कहा कि पिछले पांच जुलाई से शुरू किए गए एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाये. साथ ही एक साथ पूरे राज्य के सभी स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रम शुरू होने से लाखों नये पौधे लगाने का काम पूरा हुआ. शुक्रवार को सभी शिक्षकों व बच्चों ने मिलकर 50 से अधिक पौधा लगाया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लीची, आम, अमरूद, नारियल, अशोक, डारनिका, मोरपंख, इरिका पंप व फूल का पौधा लगाया गया. यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा. कम-से-कम 150 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अध्यापक विश्वनाथ पंडित, ललन प्रसाद साह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अनिता सहाय, अनुराग सिन्हा, बाल सांसद आदर्श पंडित, सरोज पंडित, कीर्तन पंडित, रोहित पंडित, ओम शांकर मंडल समेत अन्य बच्चों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है