सारवां. प्रखंड में तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात से नारंगी गांव में 200 केवीए का बिजली ट्रांसफॉर्मर जल गया. इससे गांव के दर्जनों घरों में अंधेरा पसर गया है. ग्रामीण शंभु वर्मा, किष्टू वर्मा, प्रदीप राय, अनिल वर्मा, मनोज वर्मा, तेजनारायण वर्मा, दिलीप यादव, मृत्युंजय राय आदि ने बताया कि जोरदार बिजली कड़की और ट्रांसफाॅर्मर पर जोरदार ठनका गिरने से अचानक इसका तेल उबल कर बाहर आने लगा. साथ ही जोरदार लाइट के साथ ट्रांसफाॅर्मर से धुआं निकलने लगा, जिसे देखकर लोगों की आंखें चौंधिया गयी. ग्रामीणों ने कहा कि पूरे गांव का एक मात्र ट्रांसफाॅर्मर था. जिससे गांव में बिजली सप्लाई होती थी. इसके जल जाने से बरसात के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, नदी व जंगल किनारे गांव रहने के कारण सांप, बिच्छु का भय बना रहता है. इसके साथ ही बच्चों को अब पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. उनलोगों ने विद्युत विभाग से इसकी जांच कर अविलंब जांच करा कर गांव में नया ट्रांसफाॅर्मर को लगवाने की मांग की गयी है. कहा कि ट्रांसफाॅर्मर के जल जाने से हम लोग लालटेन युग में पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है