मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की भेड़वा पंचायत सचिवालय में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुखिया मुंद्रिका देवी ने विकास शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों से चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में बाल विकास परियोजना विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राजस्व विभाग, सावित्रीबाई फुले, कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा, आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस की योजनाओं के बारे में बताया गया. शिविर के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आवास, आय प्रमाण पत्र, केसीसी फार्म, राशनकार्ड, पेंशन से संबंधित आवेदन ग्रामीणों से लिया गया. मौके पर पंचायत सचिव महेंद्र पंडित, स्वास्थ्य विभाग के सिकंदर प्रसाद शाही, बीणा देवी, किरण देवी, सुरेश दास, विशाल दास, मो. शौकत, सुनिता देवी, मो. शकील, यशोदा देवी, आशा देवी, सुनिता, चेतना विकास से सोनी, मगदलनी मुर्मू, सीमा कौशर आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष शिविर का हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है