मधुपुर. नगर परिषद द्वारा संचालित अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लालगढ़ में शनिवार को बुजुर्ग स्वास्थ्य जांच सह तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बुजुर्ग महिला व पुरुष की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिसमें उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों द्वारा किया गया. शिविर में दर्जनों बुजुर्गों की जांच की गयी. शिविर में अधिकतर बुजुर्ग मानसिक तनाव, बीपी, शुगर आदि के रोगी पाया गया. शिविर लोगों को बीमारी से बचाव के लिए काउंसलिंग किया गया. साथ ही दवा वितरण किया गया. वहीं बेहतर स्वास्थ्य के लिए बुजुर्गों को प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है