मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के द्वारपहाड़ी गांव के संताल टोला में संभवा कार्यक्रम के तहत किशोरियों को स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी देने को लेकर एक डेमो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संभवा कार्यकर्ता सिमोती मुर्मू ने बताया कि किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक बदलाव होते हैं. इन्हीं बदलाव के परिणाम स्वरूप एक किशोरी युवती और एक किशोर युवक में तब्दील हो जाते हैं. इस दौरान किशोरियों को अपने खान-पान पर ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है. अधिक पोषण युक्त आहार की आवश्यकता होती है. ताकि शरीर का समुचित विकास हो सके. मौके पर उन्होंने एक डेमो कार्यक्रम के तहत किशोरियों को समुचित पोषण के लिए तिरंगा भोजन के प्रकार और उसके महत्व पर प्रकाश डाला. इसके अलावा किशोरियों को आंगनबाड़ी से मिलने वाली स्वास्थ्य व पोषण सेवाएं, सावित्रीबाई फुले, किशोरी समृद्धि योजना व मुख्यमंत्री सारथी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर संतोषी कुमारी, वार्ड सदस्य सुनीता हेंब्रम, सुष्मिता मरांडी, उर्मिला हेंब्रम, मारुति हेंब्रम, अनीता टुडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है