27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारठ : दुर्गा मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली कलश यात्रा

नवनिर्मित मंदिर में माता दुर्गा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की फुलचुवां पंचायत के गोविंदपुर गांव में नवनिर्मित मंदिर में माता दुर्गा की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान पंडित आलोक आचार्य, ओम प्रकाश मिश्रा, लालू पांडे, कृष्ण किशोर मिश्रा, ब्यास मिश्रा, मोहन मिश्रा ने यजमान विजय राय व उनके पत्नी से पूजा-अर्चना कर जल भरवाया. इसके बाद महिलाएं कलश लेकर गोविंदपुर, बरमसिया का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची. ढोल व गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में गोविंपुर, पारबाद, बरमसिया, पडरिया, श्रीडंगाल के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. इसमें पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह, जामताड़ा के झामुमो नेत्री चमेली देवी, सुजाता कुमारी, मुखिया महादेव सिंह, इंद्रदेव सिंह, पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार राय, बहस सिंह, मनोरंजन सिंह, जयंत सिंह, बमबम सिंह शामिल हुए. समिति के सदस्यों ने बताया कि सोमवार रात को कथा वाचक महेंद्र शास्त्री द्वारा राम कथा का आयोजन किया जायेगा. दुर्गा मंदिर नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष सचिन राय, सचिव युधिष्ठिर राय, उपाध्यक्ष संतोष राय, कोषाध्यक्ष तपन राय के अलावा कांग्रेस राय, मोहनानंद राय, मनोहर राय, रमेश चंद्र राय, पवन राय, अरविंद राय, अजीत राय आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स: सारठ की फुलचुवां पंचायत के गोविंदपुर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel