प्रतिनिधि, जसीडीह : मुस्लिम धर्मावलंबियों ने त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम रविवार को परंपरागत तरीके से मनाया. इस अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया तथा कई जगहों पर अखाड़ा कमेटी की ओर से अखाड़ा का भी आयोजन किया गया. इसमें खिलाड़ियों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाये. ताजिया जुलूस के साथ-साथ या अली, या हसन, या हुसैन के नारे भी लगाये. इस अवसर पर टाभाघाट कब्रिस्तान मैदान में हुसैनियां क्लब टाभाघाट की ओर से अखाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें हुसैनियां क्लब टाभाघाट, केजीएन क्लब टाभाघाट, यंग स्पोर्टिंग गंगटी, नूर क्लब टाभाघाट, गोसिया क्लब संथाली, स्टार क्लब टाभाघाट के खिलाड़ियों ने करतब का प्रदर्शन किया. उन्होंने लाठी, भाला, फलका, तलवार सहित अन्य पारंपरिक हथियारों से करतब दिखाये. इसके साथ ही कई स्थानों पर ताजिया का मिलन कराया गया. आयोजन समिति की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें सभी विजेताओं को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाभाघाट पंचायत के मुखिया फखरुद्दीन अली अहमद ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया. इसके अलावा गंगटी व संथाली कमेटी द्वारा अखाड़ा का आयोजन किया गया. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व जवान की तैनाती की गयी थी. इस मौके पर जुल्फीकार अली, राकेश रंजन, अमीर अंसारी, अताबुल अंसारी, मो आजाद सेख, साजिद अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है