मधुपुर. थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली भेडवा निवासी उत्तम कुमार साह की बाइक गांधी चौक से चोरी हो गयी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका शहर के गांधी चौक में होटल के साथ ही मिठाई की दुकान है. वह प्रतिदिन की तरह अपनी बाइक संख्या (जेएच 15 जी 0759 ) को अपनी दुकान के बगल में खड़ी की थी. रविवार रात्रि करीब आठ से नौ बजे के बीच उनकी बाइक गायब हो गयी. उन्होंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी. लेकिन बाइक के संबंध में कोई सुराग नही मिला. इसके बाद थाना में मामले की जानकारी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विदित हो कि शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक हफ्ते के अंदर शहरी क्षेत्र से चार बाइक की चोरो हो चुकी है. वहीं चोरी गयी बाइकों में से अभी तक एक भी सुराग नहीं मिल पाया है. जबकि एक मामले में चोरी करते बाइक चोर की तस्वीर सीसीटीवी फुटैज में कैद हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है