पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के विकास हाइस्कूल के बच्चों ने 2025 के मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है. इस बार स्कूल के 86 बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा दिया था. इसमें से 84 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की. वहीं, स्कूल की रिमझिम किस्कू ने 92.20 फीसदी (461अंक) अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, आत्मजा यादव ने 451 अंक लाकर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है. बच्चों की सफलता पर विकास हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार ने कहा कि बच्चों का परीक्षा परिणाम उत्साह पूर्ण रहा है. हालांकि परीक्षा परिणाम और भी बेहतर हो सकता था. आगे और भी बेहतर परिणाम मिले इसको लेकर स्कूल प्रबंधन और ज्यादा मेहनत करेगी.
विकास विद्यालय के टॉप टेन
नाम अंक प्रतिशत(%)
रिमझिम किस्कू 461 92.20आत्मजा यादव 451 90.20
इश्तियाक अंसारी 450 90.00मलय कुमार मंडल 448 89. 60
अनिक मंडल 446 89.20प्रीति कुमारी 446 89.20
नीलोफर नाज 444 88. 80एकलव्य हांसदा 443 88.60
राज आर्यन 442 88. 40आरोही कुमारी 441 88.20
लक्ष्मी कुमारी 440 88.0092.20 % अंक लाकर रिमझिम किस्कू बनी स्कूल टॉपरडॉक्टर बनना चाहती है रिमझिम किस्कूपालोजोरी. विकास हाइस्कूल की टॉपर रिमझिम किस्कू आगे चलकर डाक्टर बनना चाहती है. रिमझिम ने 461 प्राप्त की है. सगराजोर गांव के रहने वाले पिता राजेन्द्र किस्कू, मां शांति मुर्मू व स्कूल के शिक्षकों ने रिमझिम किस्कू की सफलता पर खुशी जाहिर की है. पिता ने कहा कि पुत्री की मेहनत के कारण उसे सफलता मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है